Toll Plaza: अब टोल पर नहीं लगेगी लाइन, आ रहा है मल्टीलेन फ्री फ्लो टोल सिस्टम
क्या है MLFF प्रणाली?
मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग (MLFF) एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो टोल बूथ पर वाहनों को रोके बिना टोल वसूली को संभव बनाती है। वाहन में लगे FASTag को स्कैन करने के लिए RFID रीडर और गाड़ी की नंबर प्लेट को पहचानने और रिकॉर्ड करने के लिए ANPR कैमरा (Automatic Number Plate Recognition) लगेंगे। मतलब अब वाहन बिना रुके टोल पार कर सकेंगे और टोल की रकम स्वचालित रूप से कट जाएगी।
कहां से होगी शुरुआत?
गुजरात का चोर्यासी टोल प्लाज़ा भारत का पहला बैरियर-फ्री टोल प्लाज़ा बनने जा रहा है। इसके लिए IHMCL (Indian Highways Management Company Ltd.) और ICICI बैंक के बीच समझौता (MoU) हो चुका है।
Read More 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वें वेतन आयोग को लेकर आया ये अपडेट वित्त वर्ष 2025-26 में कुल 25 राष्ट्रीय राजमार्गों पर यह प्रणाली लागू की जाएगी। इन टोल प्लाज़ा की पहचान का काम एनएचएआई (NHAI) द्वारा किया जा रहा है। भारत में कुल 63 लाख किलोमीटर से अधिक लंबा सड़क नेटवर्क है।
इसमें से 1.46 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) हैं। 2014 में यह लंबाई 91,287 किमी थी। यानी पिछले 10 वर्षों में 55,000 किमी से अधिक का विस्तार हुआ है।

Comment List