राजकीय आईटीआई दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित, 166 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

प्रतिष्ठित कम्पनियों ने किया प्रतिभाग, युवाओं की कैरियर काउंसलिंग

राजकीय आईटीआई दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित, 166 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

दुद्धी में रोजगार मेला का आयोजन

नितीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी/सोनभद्र- 

शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले (PMNAM) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह मेला युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनके कौशल को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस मेले में कुल 166 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया, जिससे क्षेत्र के युवाओं को एक नई दिशा मिली है।

IMG-20250830-WA0685

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर आयोजित यह मेला सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और शाम 3:30 बजे तक चला। इसमें देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने न केवल युवाओं का साक्षात्कार लिया बल्कि उनकी करियर काउंसलिंग भी की।मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल थीं।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

IMG-20250830-WA0687

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट इस कंपनी ने सबसे अधिक, 55 अभ्यर्थियों का चयन किया। सनब्राइट मैनपावर सॉल्यूशन प्रा. लि. इन्होंने 25 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चुना। एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि. इस कंपनी ने 35 युवाओं का चयन किया। सुजुकी प्रा. लि. इन्होंने 51 अभ्यर्थियों को मौका दिया।

कुल 318 अभ्यर्थियों ने इस मेले में हिस्सा लिया, जिनमें से 166 का चयन पहले चरण में ही कर लिया गया। यह शिक्षुता मेला युवाओं को सीधे कंपनियों से जुड़ने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करता है। इसके माध्यम से उन्हें न केवल रोजगार मिलता है, बल्कि वे अपने कौशल को बढ़ाकर भविष्य के लिए तैयार भी होते हैं। इस आयोजन ने दुद्धी और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को करियर की सही दिशा चुनने में मदद की।कार्यक्रम के दौरान, नोडल प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल और अप्रेंटिस प्रभारी विनोद कुमार यादव सहित आईटीआई के सभी कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel