जन अधिकार पार्टी 5 सितंबर को लखनऊ में मनाएगी बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस, सोनभद्र से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

शहादत दिवस लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर आँडिटोरियम में आयोजित, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा करेंगी।

जन अधिकार पार्टी 5 सितंबर को लखनऊ में मनाएगी बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस, सोनभद्र से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और पार्टी के उद्देश्यों को जन जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

राबर्ट्सगंज/ सोनभद्र-

 जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ता 5 सितंबर को अमर शहीद भारत लेनिन' बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस को लखनऊ में बड़े पैमाने पर मनाएंगे। इस अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के संस्थापक और प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने एक प्रेस बयान में बताया कि यह कार्यक्रम लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा करेंगी, जबकि संस्थापक और सांसद बाबू सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि होंगे। भागीरथी सिंह मौर्य के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाबू जगदेव प्रसाद के जीवन, उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान को याद करना है।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

कार्यक्रम में बाबू सिंह कुशवाहा और शिवकन्या कुशवाहा, बाबू जगदेव प्रसाद द्वारा स्थापित सामाजिक न्याय, समानता और बहुजन एकता के सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उनका कहना है कि जन अधिकार पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बाबू जगदेव प्रसाद के सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

श्री मौर्य ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से जन अधिकार पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। सोनभद्र जनपद से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता 5 सितंबर को लखनऊ पहुंचेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह आयोजन कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel