गैर लाइसेंसी खाद दुकान से 54 बोरा खाद जब्त, दुकानदार फरार

आरोप लगाया कि क्षेत्र के लाइसेंसधारी दुकानदार भी इस तरह की कालाबाजारी में लिप्त हैं

गैर लाइसेंसी खाद दुकान से 54 बोरा खाद जब्त, दुकानदार फरार

सुपौल, ब्यूरो

खाद की मनमानी कीमतों  वसूलने की शिकायत थमने का नाम नही लेने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला  त्रिवेणीगंज प्रखंड के हरिहरपट्टी वार्ड 7 स्थित चौक पर एक अवैध खाद दुकान पर शनिवार को देखने को मिला जब एसडीएम और कृषि विभाग की टीम ने बड़ी कार्यबाही  की। किसान के शिकायत  पर त्वरित  कार्यवाही करते हुए  छापेमारी कर  54 बोरा खाद बरामद किया गया, हालांकि  दुकानदार अशोक चौधरी मौके से फरार होने में सफल रहे।IMG-20250830-WA0220

मिली जानकारी के अनुसार, हरिहरपट्टी वार्ड-9 निवासी किसान राजेंद्र यादव खाद लेने अशोक चौधरी की दुकान पर गए थे। यूरिया खाद मांगने पर पहले दुकानदार ने  यूरियानही होने की बात कही।  फिर एक बोरा यूरिया के लिए 800 रुपये मांगने लगा। काफी मोलभाव के बाद 650 रुपये में सौदा तय हुआ। किसान ने 600 रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिए, लेकिन बाकी 50 रुपये को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज किसान ने सीधे एसडीएम से शिकायत की।IMG-20250830-WA0128

शिकायत मिलते ही एसडीएम अभिषेक कुमार और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान दुकान में पाटूआ के नीचे छिपाकर रखे गए 54 बोरा खाद जब्त किए गए। इनमें 31 बोरा यूरिया, 4 बोरा पोटाश, 1 बोरा मिक्सचर, 6 बोरा नवरत्ना डीएपी, 11 बोरा इफको का अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट और 1 बोरा इफको पोटाश शामिल हैं।

Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये

जब्त खाद को स्थानीय लाइसेंसधारी दुकानदार मेसर्स देविका खाद बीज भंडार,  को जिम्मेनामा पर दिया  गया।छापेमारी के दौरान ग्रामीण की भारी भीड़ जुट गई। इस क्रम में कृषि एसडीएओ मुकेश कुमार को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था  कि अशोक चौधरी वर्षों से बिना लाइसेंस खाद की दुकान चला रहा था और किसानों से मनमाना  कीमत वसूलता था। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र के लाइसेंसधारी दुकानदार भी इस तरह की कालाबाजारी में लिप्त हैं।

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

एसडीएओ मुकेश कुमार ने बताया कि दुकान पूरी तरह अवैध थी। जब्त खाद को कब्जे में लेकर केस  दर्ज की जा रही है।

Haryana: हरियाणा सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर लगाया एस्मा, छह महीने तक हड़ताल पर रोक Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर लगाया एस्मा, छह महीने तक हड़ताल पर रोक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel