सोनभद्र के रामगढ़ में 31 अगस्त को होगा भव्य कवि सम्मेलन

साहित्यिक आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यिकार अजय शेखर करेंगे।

सोनभद्र के रामगढ़ में 31 अगस्त को होगा भव्य कवि सम्मेलन

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट नाको, सोनभद्र द्वारा भब्य कवि सम्मेलन का आयोजन

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट नाको, सोनभद्र द्वारा आगामी 31 अगस्त को रामगढ़ में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस साहित्यिक आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र के जिलाधिकारी होंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ कथाकार रामनाथ शिवेंद्र भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस सम्मेलन में सोनभद्र और अन्य क्षेत्रों के कई जाने-माने कवि और कवयित्रियां अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

इनमें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षक भोलानाथ मिश्र, कवि ईश्वर विरागी, डॉ. रचना तिवारी, शायर अब्दुल हई, और प्रयागराज से शारिक मखदूम फूलपुरी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, स्थानीय साहित्यकार जैसे प्रदुम्न त्रिपाठी, अशोक तिवारी, राकेश शरण मिश्र, कौशल्या कुमारी चौहान, दिव्या राय, प्रभात सिंह चंदेल, अलका केसरी, दिवाकर द्विवेदी मेघ, सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम, दिलीप सिंह दीपक, दयानंद दयालु और विवेक चतुर्वेदी भी अपने काव्यपाठ से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट नाको, सोनभद्र के संयोजक और कार्यक्रम आयोजक रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी साहित्य प्रेमियों से इस कवि सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel