पत्रकार पर वार, आरोपी फरार – पुलिस की ढिलाई से बढ़ा पत्रकारो में आक्रोश

निगोहां प्रेस क्लब ने एसीपी को सौंपा ज्ञापन, जल्द गिरफ्तारी की मांग – कहा, कार्रवाई न हुई तो होगा धरना–प्रदर्शन ।

पत्रकार पर वार, आरोपी फरार – पुलिस की ढिलाई से बढ़ा पत्रकारो में आक्रोश

विनीत कुमार मिश्रा 

(जिला संवाददाता)

लखनऊ 

 पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते 19 अगस्त को अधिवक्ता/पत्रकार रमाकांत मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अब तक मुख्य आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को निगोहां प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

पत्रकार पर वार, आरोपी फरार – पुलिस की ढिलाई से बढ़ा पत्रकारो में आक्रोश
पत्रकार पर वार, आरोपी फरार – पुलिस की ढिलाई से बढ़ा पत्रकारो में आक्रोश

प्रेस क्लब के सदस्यों ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह पत्रकार रमाकांत मिश्रा अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी रेलवे फाटक पार करते समय आरोपी रमाकांत उर्फ दीपू कृपाशंकर और उसके 4–5 अज्ञात साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी सहित घातक हथियारों से वार किया और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और मोहनलालगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

पत्रकारों ने आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई बेहद सुस्त है। मुख्य आरोपी अब तक फरार है और खुलेआम घूम रहा है, जिससे पीड़ित और उसके परिवार पर जान का खतरा मंडरा रहा है। प्रेस क्लब ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने तय समय सीमा में ठोस कार्रवाई नहीं किया तो पत्रकार धरना–प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

 

पत्रकारों ने जताई चिंता, मांगा सुरक्षा कानून........

 

प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह के हमले निंदनीय हैं और पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए “पत्रकार सुरक्षा कानून” लागू किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और पत्रकार भयमुक्त होकर अपना दायित्व निभा सकें।

पत्रकार पर वार, आरोपी फरार – पुलिस की ढिलाई से बढ़ा पत्रकारो में आक्रोश
पत्रकार पर वार, आरोपी फरार – पुलिस की ढिलाई से बढ़ा पत्रकारो में आक्रोश

ज्ञापन देने पहुंचे पत्रकारों में प्रेस क्लब निगोहां के संरक्षक मुकेश द्विवेदी, महामंत्री प्रदीप द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा, प्रशांत त्रिवेदी, अशोक मिश्रा, चांद खान, मोइन खान, सुनील त्रिवेदी, आरिफ मंसूरी, अवनीश पाण्डेय, रोहित दीक्षित, अनुराग तिवारी, आशीष तिवारी और पीड़ित पत्रकार रमाकांत मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि यदि पुलिस–प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

 

 

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel