ओबरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन

भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी सोनभद्र जिले को भेंट किया रक्त संग्रह और परिवहन वैन

ओबरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने किया रक्तदान, भाजपा मंडल मंत्री सरिता सिंह अपने दोनों बेटों व बेटी के साथ की रक्तदान

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबरा मंडल द्वारा बुधवार 20 अगस्त 2025 को राम मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस आयोजन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल ने की।

IMG_20250820_234607

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

यह रक्तदान शिविर भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी द्वारा सोनभद्र जिले को भेंट की गई रक्त संग्रह और परिवहन वैन की मदद से संभव हो पाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नंद लाल गुप्ता और विशिष्ट अतिथि अमरेश पटेल ने किया। जिला अध्यक्ष नंद लाल गुप्ता ने कार्यक्रम के संयोजक अमित अग्रवाल (रिक्की) और रोहित पटेल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मंडल महामंत्री अनुज त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

IMG_20250820_234656

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

इस शिविर में ओबरा नगर के कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें भाजपा मंडल मंत्री सरिता सिंह ने अपने दोनों बेटों और बेटी के साथ रक्तदान कर एक मिसाल कायम की। सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संतोष शुक्ला, राम निवास तोमर, बृजेश पाण्डेय, उमेश सिंह पटेल, विकास सिंह, रंजना सिंह, सतीश कुमार पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, अरविंद सोनी, आशीष तिवारी, हेमलता, शिशिर शर्मा, सुनील सिंह, वेद प्रकाश मौर्य, ओ पी सिंह, नित्यानंद दूबे, संदीप सिंह, विपुल शुक्ला, पवन कुमार मिश्रा, सुशील कुशवाहा, मोहित पटेल, राज कुमार यादव, पंकज गौतम, नीलू सभासद, और मंडल महामंत्री सरिता सिंह सक्रिय कार्यकर्ता रीता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel