कोन में अवैध अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, दो हॉस्पिटल सील

अवैध हॉस्पिटल पर चला प्रसाशन का डंडा, मचा हड़कंप

कोन में अवैध अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, दो हॉस्पिटल सील

कोन में लड़के के मौत के बाद मचा था हड़कंप

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 स्थानीय प्रशासन ने कोन थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अस्पतालों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब 6 अगस्त 2025 को भारत हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में इलाज के दौरान एक लड़के की मौत हो गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे। लड़के की मौत के बाद स्थानीय थाने में मु०अ०सं० 175/25 धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

इस घटना का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी सोनभद्र ने एक जांच टीम का गठन किया। इस टीम में पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० प्रेमनाथ और डॉ० कीर्ति आजाद, और प्रभारी निरीक्षक कोन शामिल थे।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

जांच टीम ने सबसे पहले भारत हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने कोन थाना क्षेत्र के अन्य अस्पतालों की भी जांच की। इस दौरान कुल तीन अस्पतालों की जाँच की गई, जिनमें से दो को अवैध पाया गया। महिला होमियो हाल हास्पिटल इस अस्पताल की संचालिका मीरा सिंह के पास आवश्यक कागजात नहीं थे।आयुष्मान चिकित्सालय इस अस्पताल के पास भी जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

इन दोनों अस्पतालों को सील कर दिया गया है। जांच के बाद इन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सत्यम फार्मा हॉस्पिटल की भी जांच की गई, जिसके कागजात सही पाए गए। इसे आवश्यक दिशा-निर्देश देकर छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel