दुःखद घटना के बाद मिला सहारा टीम निशा की मदद से वृद्ध दंपति को मिला इलाज

टीम निशा बबलू सिंह के कार्यों की लोगों ने किया जमकर तारीफ

दुःखद घटना के बाद मिला सहारा टीम निशा की मदद से वृद्ध दंपति को मिला इलाज

रेनुकूट की घटना, टीम निशा बबलू सिंह का समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ता कदम

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

रेणुकूट /सोनभद्र -

लगभग एक महीने पहले, संकट चाचा की पान की दुकान के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक बुजुर्ग दंपति को आखिरकार उचित इलाज मिल सका। इस घटना के बाद, दुर्घटना करने वाले व्यक्ति नवीन ने दंपति का इलाज रावर्ट्सगंज तक करवाया था।

IMG_20250820_064134

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

हालांकि किसी कारणवश दंपति को वापस रेणुकूट लौटना पड़ा।काफी समय बीत जाने के बाद उनके पैर का सही इलाज न होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई, जिससे पैर में सड़न और कीड़े पड़ गए। उनकी गंभीर हालत की सूचना कल, 18 अगस्त 2025 को पीयूष राय ने एक ग्रुप में दी।जानकारी मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

IMG_20250820_064043

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सबसे पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारी को सूचित किया और फिर दोनों बुजुर्गों को इलाज के लिए हिंडालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस दौरान नवीन भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने इलाज में पूरा सहयोग किया।इस घटना में टीम 'निशा बबलू सिंह' का कार्य सराहनीय रहा।

जनहित में उनके इस त्वरित और सही कदम ने एक बुजुर्ग दंपति को समय पर उचित इलाज दिलवाया। यह घटना समाज में ऐसे संगठनों और व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है, जो नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel