कोन में ओबरा एसडीएम के नेतृत्व में खाद गोदाम पर छापामारी, मचा हड़कंप

कोन में जिलाधिकारी के निर्देशन में की गयी कार्यवाही।

कोन में ओबरा  एसडीएम  के  नेतृत्व में  खाद  गोदाम पर छापामारी, मचा हड़कंप

कोन क्षेत्र में खाद काला बाजारी को लेकर चला था खबर सुर्खियों में , लोगों ने की सराहना

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह के निर्देशन में मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज गोदाम से 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से डंप पाई गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने खाद के इस भंडारण को गंभीर मामला मानते हुए तत्काल रिपोर्ट तैयार की।

IMG_20250819_224956

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में पाया गया कि खाद का यह स्टॉक किसानों तक पहुंचने के बजाय गोदाम में छुपाकर रखा गया था। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी को विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने इस भण्डारण को अवैध मानते हुए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश संबंधित को दिए।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खाद केे अवैध भण्डारण पर रोक लगाने हेतु नियमित निरीक्षण किया जाये। खाद की दुकान निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, ए0आर0को-आपरेटिव देवेन्द्र कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी कोन उपस्थित रहे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel