सहकारी समिति कचनरवा में खाद लेने के लिए उमड़ी भीड़, प्रसाशन की मौजूदगी में हुआ खाद वितरण

कोन विकासखंड मे सुनिश्चित की जाएगी यूरिया की सतत आपूर्ति : देवेंद्र सिंह

सहकारी समिति कचनरवा में खाद लेने के लिए उमड़ी भीड़, प्रसाशन की मौजूदगी में हुआ खाद वितरण

कचनरवा बीपैक्स मे सकुशल कराया गया यूरिया का वितरण

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

नव सृजित विकास खण्ड कोन अंतर्गत कचनरवा बीपैक्स में मंगलवार सुबह से यूरिया लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़। भीड़ की संख्या ज्यादा व खाद की मात्रा कम देखकर सचिव को दोपहर तक प्रसाशन का इंतजार करना पड़ा ।

IMG_20250819_195359

Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित Read More Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित

जिसके क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजनारायण जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो सहित किसान जोखन प्रसाद, बिहारी प्रसाद यादव, कैलास राम भारती, रघुवर प्रसाद, प्रदीप आदि ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल प्रयाप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने व वितरित कराने की मांग किया है।

Haryana Weather: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जान लें आज के ताजा भाव   Read More Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जान लें आज के ताजा भाव

खाद वितरण के क्रम में मंगलवार को कचनरवा बीपैक्स पर किसानो को यूरिया का संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी कोन डॉक्टर जितेंद्रनाथ द्विवेदी की उपस्थिति में खाद वितरण शुरू कराया गया।उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारी भीड़ और अराजक तत्वो के उपद्रव के कारण सचिव को वितरण बंद करके जाने पर मजबूर होना पड़ा था। बतातें चलें कि मंगलवार सुबह से ही समिति पर भारी भीड़ जमा थी जिसमे काफी संख्या मे महिलायें भी थीं। जो लगातार दो दिन से खाद का इंतजार कर रहे थे। 

IMG_20250819_195154

जिसके क्रम में सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने सचिव वासुदेव यादव के सहयोग के लिए रामगढ़ बीपैक्स के सचिव उदयवीर शर्मा को कचनरवा बीपैक्स पर भेजा ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 112 नंबर पर काल करके पुलिस भी बुलाई गई।

IMG_20250819_195130

भीड़ को देखकर पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए हालांकि सूचना पाकर कोन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला जिसमें एस आई वीरेंद्र वर्मा और कांसटेबल शांतुनु कुमार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उनकी खाद वितरित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मौके किसी तरह किसानो मे टोकन बाँट कर कतार लगा कर खाद का वितरण शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक वितरण शुरू हुआ जो स्टाक रहने तक जारी रहा। जिसके क्रम में एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने कहा कि कोन विकास खंड मे सभी बीपैक्स पर यूरिया पुनः भेजी जा रही है।

वहीं इस बावत सहायक आयुक्त सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मे यूरिया का पर्याप्त स्टाक है।किसान अनावश्यक रूप से खाद का भंडारण न करें।जनपद की किसी समिति पर खाद की कोई कमी नही होने दी जाएगी।

समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने समिति पर उपस्थित सभी अधिकारियों  का आभार ब्यक्त किया है जिन्होंने अपना समय देकर सकुशल खाद वितरित कराने में योगदान दिया । इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कोन डॉक्टर जितेंद्रनाथ द्विवेदी, समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल सहित वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव व स्थानीय थाना के एस आई वीरेंद्र वर्मा, कांसटेबल शांतुनु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel