सहकारी समिति कचनरवा में खाद लेने के लिए उमड़ी भीड़, प्रसाशन की मौजूदगी में हुआ खाद वितरण
कोन विकासखंड मे सुनिश्चित की जाएगी यूरिया की सतत आपूर्ति : देवेंद्र सिंह
कचनरवा बीपैक्स मे सकुशल कराया गया यूरिया का वितरण
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
नव सृजित विकास खण्ड कोन अंतर्गत कचनरवा बीपैक्स में मंगलवार सुबह से यूरिया लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़। भीड़ की संख्या ज्यादा व खाद की मात्रा कम देखकर सचिव को दोपहर तक प्रसाशन का इंतजार करना पड़ा ।

जिसके क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजनारायण जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो सहित किसान जोखन प्रसाद, बिहारी प्रसाद यादव, कैलास राम भारती, रघुवर प्रसाद, प्रदीप आदि ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल प्रयाप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने व वितरित कराने की मांग किया है।
खाद वितरण के क्रम में मंगलवार को कचनरवा बीपैक्स पर किसानो को यूरिया का संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी कोन डॉक्टर जितेंद्रनाथ द्विवेदी की उपस्थिति में खाद वितरण शुरू कराया गया।उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारी भीड़ और अराजक तत्वो के उपद्रव के कारण सचिव को वितरण बंद करके जाने पर मजबूर होना पड़ा था। बतातें चलें कि मंगलवार सुबह से ही समिति पर भारी भीड़ जमा थी जिसमे काफी संख्या मे महिलायें भी थीं। जो लगातार दो दिन से खाद का इंतजार कर रहे थे।

जिसके क्रम में सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने सचिव वासुदेव यादव के सहयोग के लिए रामगढ़ बीपैक्स के सचिव उदयवीर शर्मा को कचनरवा बीपैक्स पर भेजा ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 112 नंबर पर काल करके पुलिस भी बुलाई गई।

भीड़ को देखकर पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए हालांकि सूचना पाकर कोन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला जिसमें एस आई वीरेंद्र वर्मा और कांसटेबल शांतुनु कुमार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उनकी खाद वितरित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मौके किसी तरह किसानो मे टोकन बाँट कर कतार लगा कर खाद का वितरण शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक वितरण शुरू हुआ जो स्टाक रहने तक जारी रहा। जिसके क्रम में एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने कहा कि कोन विकास खंड मे सभी बीपैक्स पर यूरिया पुनः भेजी जा रही है।
वहीं इस बावत सहायक आयुक्त सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मे यूरिया का पर्याप्त स्टाक है।किसान अनावश्यक रूप से खाद का भंडारण न करें।जनपद की किसी समिति पर खाद की कोई कमी नही होने दी जाएगी।
समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने समिति पर उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार ब्यक्त किया है जिन्होंने अपना समय देकर सकुशल खाद वितरित कराने में योगदान दिया । इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कोन डॉक्टर जितेंद्रनाथ द्विवेदी, समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल सहित वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव व स्थानीय थाना के एस आई वीरेंद्र वर्मा, कांसटेबल शांतुनु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comment List