गांधी मैदान ओबरा में सीआईएसएफ द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य परेड का आयोजन

कर्मचारियों के लगन एवं समर्पण का परिणाम है कि देश व प्रदेश में निर्बाध बिजली उत्पादन

गांधी मैदान ओबरा में सीआईएसएफ द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य परेड का आयोजन

ओबरा गाँधी मैदान में सीआईएसएफ द्वारा भब्य परेड का आयोजन

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र -

79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीआईएसएफ द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस परेड के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,मुख्य महाप्रबंधक तापीय विद्युत परियोजना ओबरा रहे l मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण सतीश कुमार सिंह, कमांडेंट केऔसुबल इकाई ओबरा के उपस्थिति में किया गया। 

IMG-20250816-WA0262IMG-20250816-WA0261

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ध्वज को फहरते ही परेड कमांडर निरीक्षक/अग्नि राकेश कुमार, परेड 2I/C उप निरीक्षक/कार्य जितेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक/ कार्य पीयूष, उप निरीक्षक /अग्नि राजकुमार तथा संपूर्ण परेड द्वारा झंडे को राष्ट्रीय सम्मान द्वारा दिया गया तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों तथा गांधी मैदान ओबरा में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं ओबरा नगरवासियों द्वारा पूर्ण गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया गया l

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

यह अलौकिक दृश्य देखते हुए परेड ग्राउंड में उपस्थित सभी लोग पूर्ण गर्व के साथ अपने राष्ट्रभक्तों को याद किये lमुख्य अतिथि ने तापीय विधुत परियोजना कर्मचारियों तथा नगर वासियों को किया संबोधित मुख्य महाप्रबंधक अग्रवाल ने ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के उपरांत गांधी मैदान में उपस्थित तापीय विधुत परियोजना ओबरा के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नगरवासियों को भारत सरकार की थीम नया भारत के बारे में उन्होंने बताया कि आज हमारा देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है एवं तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए लगातार अग्रसर है l

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

इसके लिए हमारे ओबरा तापीय विद्युत परियोजना के कर्मचारीयों द्वारा लगातार कड़ी मेहनत करके यह चरितार्थ करते हुए दिखाया गया है कि उम्र सिर्फ अंक भर है, अगर कार्य करने का जज्बा हो तो हम किसी भी उम्र में कार्य कर सकते हैं जैसा की हमारे पांच पुरानी इकाइयां वर्तमान में पूर्ण उत्पादन क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन कर रही हैं । साथ ही साथ -स तापीय विद्युत परियोजना ने 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रहा है जो हमारे कर्मचारियों के पूर्ण लगन एवं समर्पण का परिणाम स्वरुप है l

लगातार देश एवं प्रदेश के लिए बिजली उत्पादन में केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा संयंत्र तथा कर्मचारियों की सुरक्षा की पूर्ण गारंटी है कि सीआईएसएफ के रहते हुए किसी भी प्रकार की परियोजना को एवं उसके कर्मचारियों को कोई हानि नहीं पहुचा सकता है, जिससे सभी कर्मचारी निर्भीक , निरवाध्य रूप से ऊर्जा उत्पादन में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं l संपूर्ण परेड उप कमांडेंट /अग्नि प्रसून कुमार सिन्हा तथा सहायक कमांडेंट/ कार्य आनंद कुमार नारा के देखरेख में संपन्न हुआ l

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel