ओबरा, सोनभद्र में भारतीय संविदा श्रमिक संगठन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रंद्धाजलि अर्पित कर देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया।

ओबरा, सोनभद्र में भारतीय संविदा श्रमिक संगठन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

श्रमिकों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर जोर

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

पूरे देश में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उत्साह के बीच ओबरा में भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे संपन्न हुआ, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संगठन के अध्यक्ष मणिशंकर पाठक ने ध्वजारोहण किया।

IMG-20250815-WA0620

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम जी मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन के अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया।इनमें उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी, महामंत्री कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष नवलेश बर्मा, संयुक्त मंत्री उमेश पटेल, सदस्य वीरेंद्र यादव, गुड़िया, सीता और गीता शामिल थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत सिंह (पत्रकार), आलोक पांडे (समाजसेवी), और भाजयुमो ओबरा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी भी मौजूद थे। समाजसेवी अनिल राय, जय शुक्ला ने भी इस गरिमामय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। अध्यक्ष मणि शंकर पाठक ने अपने संबोधन में श्रमिकों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel