आदर्श पब्लिक स्कूल कचनरवा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया, देश भक्ति के गानों से गूंज उठा विद्यालय परिसर
विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण, लगे भारत माता के जयकारे
विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत, बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर
सतीश तिवारी ( संवाददाता)
शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा में आदर्श पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक भूत पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ।

ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के संरक्षक सच्चिदानन्द तिवारी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है, क्योंकि इस दिन हमें आजादी मिली थी । आज हमें उन भारतीय सपूतों और रणबांकुरों को याद करने की जरूरत है जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति के गानों के साथ भारत माता के जय कारे लगाये गये।

छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से जुड़े विविध गीत और संगीत प्रस्तुत कर देशभक्तों को याद किया और वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।इस दौरान अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

अंत में विद्यालय के अध्यक्ष गिरिवर तिवारी द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक / अध्यापिका और अभिभावक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय तिवारी ने किया।

Comment List