ओबरा में सीआईएसएफ ने निकाली भव्य बाइक रैली
समूचा शहर भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा , लोगों में भारी उत्साह
ओबरा में सीआईएसएफ जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
हर घर तिरंगा अभियान-2025 के तहत, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओबरा इकाई ने एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। कमांडेंट सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बल के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह रैली सीआईएसएफ आवासीय परिसर से शुरू होकर ओबरा के प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली सीटीपीएस गेट, गांधी मैदान, हनुमान मंदिर तिराहा, सुदामा पाठक चौराहा होते हुए शारदा मंदिर तक गई, और फिर वीआईपी रोड से होते हुए परियोजना अस्पताल और अंत में पारिवारिक आवासीय परिसर में समाप्त हुई।

रैली के दौरान सीआईएसएफ के जवान अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। उनके जोश और उत्साह ने पूरे ओबरा बाजार को देशभक्ति के नारों से गुंजायमान कर दिया। इस बाइक रैली में सीआईएसएफ के जवानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Read More सामूहिक विवाह में 43 जोड़े बने दंपती, पूर्व विधायक ने नवदम्पतियों को भेंट दी चांदी की बिछिया और पायलउनके उत्साह ने इस अभियान को और भी सफल बना दिया, जिससे लोगों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना मजबूत हुई।रैली में उप कमांडेंट प्रसून कुमार सिन्हा, सहायक कमांडेंट आनंद कुमार नारा, निरीक्षक सचिन कुमार निराला, मनीष कुमार भदानी, राकेश कुमार, और महेश सिंह यादव सहित कई अन्य अधिकारियों और बल के सदस्यों ने भाग लिया।

Comment List