सरस्वती शिशु मन्दिर  टूण्डला के छात्रों द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा

सरस्वती शिशु मन्दिर  टूण्डला के छात्रों द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा

डॉ संजय वर्मा अध्यक्ष, व्यवस्थापक पवन  कुमार अग्रवाल व अनुराधा सिंह उप जिलाधिकारी टूण्डला, ने भारत माता के स्वरूप को चन्दन तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरोचीफ 

टूण्डला-

गुरुबार को सरस्वती शिशु मन्दिर टूण्डला  के शिशुओं  द्वारा  अखण्ड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा नगर के गणमान्य बन्धुओं के साथ निकाली। यात्रा का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण से शिशुओं द्वारा निर्मित अखण्ड भारत के मानचित्र से किया गया । विद्यालय प्रांगण भारत माता के जयघोष से इस प्रकार गूंज रहा था, मानो कि बच्चे रणभूमि में जाने के लिए विचलित हो रहे हों । सर्वप्रथम डॉ संजय वर्मा अध्यक्ष, व्यवस्थापक पवन  कुमार अग्रवाल के साथ अनुराधा सिंह उप जिलाधिकारी टूण्डला, प्रशांत चौधरी एस आई एवं शारदा सिंह इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने भारत माता के स्वरूप का चन्दन तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर सफलता की सीढ़ी है जो भी इस सीढ़ी पर चढ़ा है, उसने सफलता हासिल की है ।

 प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आचार्य  नूतन कुलश्रेष्ठ, मंजू सक्सैना, स्नेह शर्मा, आकांक्षा दीक्षित व विनीता शर्मा द्वारा भारत माता के स्वरूप व यात्रा व्यवस्था को जीवंत रूप दिया गया । विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा. संजय वर्मा, व्यवस्थापक पवन अग्रवाल, सह व्यवस्थापक वृन्दावन लाल गुप्ता, सुशील पौनिया कोषाध्यक्ष, खजान सिंह, दीपक चौधरी , राजेश अग्रवाल, सुनील पाठक , महेश वघेल , नगर कार्यवाह कौशलेन्द्र सचिन पाठक , कन्हैया, द्वारा सामूहिक रूप से तिरंगा फहराकर तिरंगा यात्रा को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया ।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

सरस्वती शिशु मन्दिर  टूण्डला के छात्रों द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

छोटे छोटे बच्चों के जय घोष के तीव्र स्वर तिरंगा यात्रा में जोश भरते दिखे । सभी बच्चे हाथ में तिरंगा लिए हुए, जोश से भरे हुए दिखाई दिए ।यात्रा का संचालन आर एस एस जिला व्यवस्था प्रमुख अम्बरीश कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया । यात्रा में एक नया प्रयोग देखने को मिला, दो बालक  अस्थाई कूड़ा पात्र लेकर साथ चल रहे थे,  बच्चों द्वारा फैंके गए छिलके, पानी के पाउच व बिस्किट के रेपर आदि साथ ही साथ बच्चों  के द्वारा अस्थाई कूड़ेदान में डलवाये  जा रहे थे ।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

यात्रा में स्थान स्थान पर महिलाओं व पुरुषों द्वारा भारत माता की आरती उतारी गई व तिलक बंदन किया गया । कई स्थानों पर बच्चों को फल, बिस्किट, शीतल पेय, चाकलेट व पानी वितरण किया गया ।नगर के मुस्लिम भाइयों ने तिरंगा यात्रा पर फूलों की वर्षा करते हुए भारत माता के जय घोष  के नारे लगाए व बच्चों को विभिन्न खाद्य सामग्री वितरित की । तिरंगा यात्रा में नगर प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।

 इस अवसर पर  संजना, प्रियंका, दीपिका, नैना,देवेंद्र कुमार शर्मा, नैनेश बाबू, (सभी शिक्षक व शिक्षिकाऐं) तुषार ,ऋषभ, रमन, ,  राजू कुशवाह रवीन्द्र झा ( सभी पुरातन छात्र) इत्यादि का विशेष योगदान रहा । तिरंगा यात्रा की संयोजिका आकांक्षा दीक्षित सर्व व्यवस्था प्रमुख नूतन कुलश्रेष्ठ  रहीं । इस बार इस तिरंगा यात्रा का आकर्षण का केंद्र शिशुओं द्वारा बजाए जाने वाला घोष रहा साथ ही साथ यात्रा में सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप घोड़े पर चल रहे थे।

सरस्वती शिशु मन्दिर  टूण्डला के छात्रों द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा

घोष का  संचालन नैनेश बाबू आचार्य  कर रहे थे, जिसको देखकर नगर की जनता मन मुग्ध थी। नगर में भरपूर स्वागत करने वाले दुकानदारों का प्रबंध समिति द्वारा हार्दिक आभार  व्यक्त किया गया। तिरंगा यात्रा में नगर के प्रमुख गणमान्य  नागरिक साथ में थे। प्रबन्ध समिति द्वारा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन,  नगर पालिका परिषद की स्वच्छता के सहयोग प्रमुख रूप से आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel