"हर घर तिरंगा अभियान के तहत अनूपलाल यादव महाविद्यालय में जागरूकता पदयात्रा"

देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025” के तहत आज 12 अगस्त 2025 को जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के तत्वावधान में, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव के नेतृत्व में हुआ।

प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। यह पदयात्रा महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर मेला ग्राउंड होते हुए संपन्न हुई। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।IMG-20250812-WA0150

पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रबल करने और 2 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही तिरंगे के महत्व और सही तरीके से फहराने के नियमों की जानकारी दी गई। मार्ग में देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा और राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया जाएगा।

Haryana Weather: हरियाणा में सीजन का पहला घना कोहरा, 8 जिलों में अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में सीजन का पहला घना कोहरा, 8 जिलों में अलर्ट जारी

कार्यक्रम में प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. तरुण कुमार सिंह, सूर्य नारायण यादव, राजकुमार यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, जलधर यादव, कुलानंद यादव, कुमारी पूनम (कार्यक्रम पदाधिकारी, द्वितीय इकाई), शंभू यादव (कार्यक्रम पदाधिकारी, तृतीय इकाई) सहित कई प्राध्यापक, एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च Read More  मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel