चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर सुपौल में हुई शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी

16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है

चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर सुपौल में हुई शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी

सुपौल | चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से की। इसमें शांति समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त को चेहल्लुम पर्व है, जो सुपौल सदर अनुमंडल में मुख्य रूप से ग्रामीण स्तर पर मनाया जाता है और इसमें विधि-व्यवस्था की कोई विशेष समस्या नहीं आती। वहीं, 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है। करणपुर, बसबिट्टी, रामदत्तपट्टी, किशनपुर, सरायगढ़, पिपरा समेत कई जगहों पर मेले का आयोजन होता है, जिसमें सभी समुदायों के लोग मिलकर सहयोग करते हैं।

अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी आयोजनों में सरकार के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा समितियों को मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने और वॉलिंटियर्स की तैनाती करने को कहा गया, ताकि किसी भी घटना की त्वरित सूचना मिल सके।

थानाध्यक्षों को संभावित आयोजन स्थलों और मेलों का स्थल निरीक्षण करने, आवश्यकता पड़ने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती हेतु समय पर सूचना देने, तथा कार्यक्रमों के दौरान लगातार गतिमान रहने के निर्देश दिए गए।

New Expressway: हरियाणा और UP को आपस में जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 2300 करोड़ रुपये होंगे खर्च Read More New Expressway: हरियाणा और UP को आपस में जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 2300 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बैठक के अंत में सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर कार्रवाई समाप्त की गई।

Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं  Read More Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel