चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर सुपौल में हुई शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी
16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है
सुपौल | चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से की। इसमें शांति समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी आयोजनों में सरकार के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा समितियों को मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने और वॉलिंटियर्स की तैनाती करने को कहा गया, ताकि किसी भी घटना की त्वरित सूचना मिल सके।
थानाध्यक्षों को संभावित आयोजन स्थलों और मेलों का स्थल निरीक्षण करने, आवश्यकता पड़ने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती हेतु समय पर सूचना देने, तथा कार्यक्रमों के दौरान लगातार गतिमान रहने के निर्देश दिए गए।
Read More New Expressway: हरियाणा और UP को आपस में जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 2300 करोड़ रुपये होंगे खर्चबैठक के अंत में सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर कार्रवाई समाप्त की गई।

Comment List