ओबरा में महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस का शहादत दिवस श्रध्दा भाव से मनाया गया

देश के सभी स्कूलों और कालेजों में क्रांत्रिकारियों के जीवन पर आधारित पुस्तकों को अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील - आनंद पटेल दयालु

ओबरा में महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस का शहादत दिवस  श्रध्दा भाव से मनाया गया

खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के लोगों ने दिया श्रंद्धाजलि

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र

 महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने श्रद्धापूर्वक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को देशभक्ति के महत्व से परिचित कराना और क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथाओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना था।

IMG-20250811-WA0449

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनन्द पटेल दयालु ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से एक महत्वपूर्ण अपील की। उन्होंने कहा कि देश के सभी स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित पुस्तकों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

उनका मानना है कि ऐसा करने से लोगों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा,कुछ भी बनने से पहले हर व्यक्ति को देशभक्त बनना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेकर ही हम सच्चे देशभक्त बन सकते हैं और यही उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य भी है।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें श्यामा चरण गिरी, जो क्रांतिकारी विचारधारा के प्रमुख प्रेरक हैं उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उन्हीं के त्याग के कारण हमें आजादी मिली है। उन्होंने लोगों से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आग्रह किया। राष्ट्रीय योग संरक्षक, धनराज सिंह ने योग के माध्यम से एक स्वस्थ और मजबूत भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय योग गुरु, झल्लन शर्मा ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान को हर व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए, क्योंकि उन्हीं के त्याग की वजह से हम आज एक स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जनाब महताब आलम ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी विजय शंकर ने देशभक्ति से भरे गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्था ने समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए कुछ विशेष अतिथियों को सम्मानित भी किया। श्यामा चरण गिरी को उनकी क्रांतिकारी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए और धनराज सिंह व झल्लन शर्मा को योग के प्रचार-प्रसार में उनके प्रयासों के लिए डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जनाब सिब्बू शेख, सोनी खान, राज कुमार यादव, दिनेश केसरी, और जनाब शरीफ खान जैसे कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे। यह कार्यक्रम न केवल खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देने का एक मंच बना, बल्कि इसने देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के महत्व को भी सबके सामने उजागर किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel