मजदूरों का बकाया चुकता नहीं किया तो होगी प्राथमिकी दर्ज

-दूसान और कम्पनी प्रबंधन को उपजिलाधिकारी ने दी चेतावनी, शीघ्र अदा हो मजदूरों का सारा बकाया, अन्यथा कार्रवाई तय

 मजदूरों का बकाया चुकता नहीं किया तो होगी प्राथमिकी दर्ज

ओबरा परियोजना अंतर्गत दुसान कंपनी का मामला

अजित सिंह / विकास अग्हरि (ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

 निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजना सी के दूसान पावर सिस्टम्स में कार्यरत श्रमिकों ने बकाया मज़दूरी को लेकर ओबरा तहसील में मंगलवार को गुहार लगाई। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विवेक कुमार सिंह ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए दूसान पावर सिस्टम के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि अगर मजदूरों का बकाया जल्द से जल्द नहीं चुकाया गया, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

IMG-20250806-WA0423

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

एसडीएम विवेक कुमार सिंह ने दूसान पावर सिस्टम के प्रतिनिधि दिलीप ठाकुर और एक कोरियन प्रतिनिधि के साथ दो टूक बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर समय रहते मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुचारू कार्य और विकास के नाम पर बहुत हो चुका सहयोग। एसडीएम ने यह भी कहा कि अब वह मजदूरों के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं होने देंगे। इस मसले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सीओ से फोन पर बात की और डिप्टी लेबर कमिश्नर को भी FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

उन्होंने कहा कि अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है और अब इस पर रोक लगाई जाएगी। जब यह द्विपक्षीय वार्ता चल रही थी, उस समय मजदूरों के प्रतिनिधि और उनके नेतृत्वकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता शिवदत्त दुबे, एसडीएम के साथ अंदर मौजूद थे। बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के बीच, अधिकार मित्र और पैरा लीगल वॉलंटियर कमाल अहमद ने कानूनी जागरूकता फैलाई। उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मामले को राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान या 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उठाया जाएगा, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

एसडीएम ने मजदूरों को यह आश्वासन दिया है कि उनका सारा बकाया जल्द से जल्द दिलवाया जाएगा। यह कदम उन मजदूरों के लिए एक बड़ी राहत है, जो लंबे समय से अपनी मेहनत की कमाई के लिए संघर्ष कर रहे थे। एसडीएम श्री सिंह के इस आश्वासन पर मज़दूरों के चेहरे पर संतोष का भाव दिखा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel