धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में डीएम का रुख शख्त

सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर केस दर्ज करने की दी चेतावनी

धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में डीएम का रुख शख्त

सुपौल ब्यूरो 

जिला पदाधिकारी सावन कुमार  की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मंगलवार को लहटन चौधरी सभागार में हुई
 बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मिलिंग से जुड़े मिलर ,सीएमआर  जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी सावन कुमार नेजिले के  लालगंज, माधोपुर, करजाईन, चम्पानगर, विशनपुर दौलत, हड़री, निर्मली, मधुबनी और हरिहरपट्टी पैक्स को अत्यधिक सीएमआर  लंबित रखने के लिए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कुल 64 पैक्स अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में सो फिशदी  चावलएसएफसी , सुपौल में तत्काल जमा कराए IMG-20250805-WA0122

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चावल  की समय पर आपूर्ति नहीं करने पर संबंधित पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक और प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी  संतोष कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। साथ ही  सभी मिलरों को भी नियमों के अनुरूप अग्रिम  (चावल) आपूर्ति करने का आदेश दिया । जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि जो मिलें अपनी पूर्ण मिलिंग क्षमता के अनुरूप चावल  आपूर्ति नहीं करेंगी, उन्हें काली सूची  में डाला जाएगा।बैठक में  रवि शंकर, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सुपौल,
 राम नरेश कुरील, सहायक निबंधक, सहकारी समितियाँ, त्रिवेणीगंज/वीरपुर,
 राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुपौल,तथा सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।

Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी Read More Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel