Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी
Haryana News: हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन (HOA) ने खिलाड़ियों और कोचों को सोशल मीडिया पर हथियार, हिंसा या अनुचित प्रकार के वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की है। एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि ऐसे कंटेंट खेलों की मर्यादा और खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए इसे किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।
रोहतक के एडवोकेट राजनारायण पंघाल की ओर से दी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए HOA ने खिलाड़ियों और कोचों को कड़ी चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी भविष्य में हथियारबाजी, हिंसा, गलत व्यवहार या अनुचित गतिविधियों से जुड़े वीडियो पोस्ट करता पाया गया, तो उस पर प्रतिबंध, निलंबन या अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
HOA का कहना है कि खिलाड़ी समाज में रोल मॉडल माने जाते हैं, ऐसे में उनका सोशल मीडिया आचरण भी प्रेरणादायक और जिम्मेदार होना चाहिए। एसोसिएशन ने सभी संबद्ध यूनिट्स और कोचों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने खिलाड़ियों को इस एडवाइजरी का पालन करवाएं।

Comment List