सुपौल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त

दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना व कार्रवाई

सुपौल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त

सुपौल (जितेन्द्र कुमार "राजेश") — सुपौल शहर में पूर्व में किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अब प्रशासन पुनः सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहा है। महावीर चौक से हुसैन चौक के बीच अतिक्रमण हटाने के बाद की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से सड़क पर उतरकर वस्तुस्थिति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश लोगों ने पूर्व में किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देशों का पालन किया है, लेकिन कुछ स्थानों पर पुनः अतिक्रमण की शिकायत मिली। ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण हटवाते हुए संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई तथा आगे से ऐसा न करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में यह भी सामने आया कि कई ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं। इस पर यातायात थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही नाबालिग चालकों पर भी विशेष नजर रखते हुए उन पर कार्रवाई की जाए।

नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी वसूला गया। जानकारी के अनुसार, नगर परिषद द्वारा लगभग ₹15,000 से ₹20,000 तक की राशि अतिक्रमण के एवज में वसूली गई, वहीं यातायात थाने द्वारा विगत तीन दिनों में लाखों रुपये का चालान काटा गया है।

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा Read More Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

अभियान का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए अधिकारियों ने कहा कि एक बार खाली कराए गए स्थानों पर पुनः अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना अध्यक्ष सुपौल को निर्देश दिया गया है कि पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि अतिक्रमण मुक्त अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना एवं आम नागरिकों को राहत पहुंचाना है। अतः सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करें एवं सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखें।

Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी Read More Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी

इस अभियान में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, यातायात थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष सुपौल, नगर परिषद की टीम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी पूरे शहर में जारी रहेगा। इसलिए सभी दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में पहले से अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न करें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel