सुपौल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त
दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना व कार्रवाई
सुपौल (जितेन्द्र कुमार "राजेश") — सुपौल शहर में पूर्व में किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अब प्रशासन पुनः सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहा है। महावीर चौक से हुसैन चौक के बीच अतिक्रमण हटाने के बाद की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से सड़क पर उतरकर वस्तुस्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में यह भी सामने आया कि कई ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं। इस पर यातायात थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही नाबालिग चालकों पर भी विशेष नजर रखते हुए उन पर कार्रवाई की जाए।
नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी वसूला गया। जानकारी के अनुसार, नगर परिषद द्वारा लगभग ₹15,000 से ₹20,000 तक की राशि अतिक्रमण के एवज में वसूली गई, वहीं यातायात थाने द्वारा विगत तीन दिनों में लाखों रुपये का चालान काटा गया है।
अभियान का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए अधिकारियों ने कहा कि एक बार खाली कराए गए स्थानों पर पुनः अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना अध्यक्ष सुपौल को निर्देश दिया गया है कि पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
Read More New Expressway: हरियाणा और UP को आपस में जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 2300 करोड़ रुपये होंगे खर्चनिरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि अतिक्रमण मुक्त अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना एवं आम नागरिकों को राहत पहुंचाना है। अतः सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करें एवं सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखें।
इस अभियान में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, यातायात थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष सुपौल, नगर परिषद की टीम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी पूरे शहर में जारी रहेगा। इसलिए सभी दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में पहले से अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न करें।

Comment List