राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में 33 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

प्रभारी प्राचार्य ने अश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च स्तर पर पत्राचार कर आगत कराया जायेगा।

राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में 33 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में सीट बढ़ाने की मांग

नितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी / सोनभद्र-

सोनभद्र के भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे छात्र नेताओं ने सीट बढ़ाने की मांग उठाई। छात्र नेताओं ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसेवक यादव को 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

छात्र नेताओं ने बताया कि महाविद्यालय में बढ़ती छात्र संख्या के कारण प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में सीमित सीटों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कई छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

ग्राम सभा रजापुर में रास्ता अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग Read More ग्राम सभा रजापुर में रास्ता अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

छात्र नेताओं के ज्ञापन पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसेवक यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर उच्च स्तर पर पत्राचार कर मांग से अवगत कराया जाएगा।इस मौके पर छात्र नेता अभय यादव (नंदलाल), ओम अग्रहरि, कार्तिक सिंह, उज्ज्वल सिंह, शिवराज मिश्रा सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

कोटेदारों अपनी समस्याओं को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा किया जोरदार प्रदर्शन Read More कोटेदारों अपनी समस्याओं को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा किया जोरदार प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel