संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घर में पसरा मातम , पुलिस जाँच में जुटि
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के टोला केवाल का मामला
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के टोला केवाल में सीमा देवी पत्नि धीरेंद्र चेरो उम्र लगभग 26 वर्ष अज्ञात कारणों से रविवार की शाम लगभग 8.00 बजे जहर का सेवन कर ली जिससे तत्काल घर वाले कोन निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे चोपन रेफर कर दिया जिसके क्रम में दुर्भग्यवश रास्ते में सोमवार को लगभग सुबह 3.00 बजे विवाहिता की मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने को लेकर पति पत्नि में अक्सर विवाद होता रहता था जहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पति पत्नि के आपसी विवाद में जहर खाकर विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना मिलते मृतिका के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
इस बावत थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया की मामले की जाँच क्षेत्रीय एस आई शिव नाराणाय यादव को दे दी गई है वहीं एस आई श्री यादव ने बताया कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मामला स्पष्ट हो पायेगा लेकिन घरवालों के अनुसार जहर खाना बताया जा रहा है।पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया जहाँ परिजनों द्वारा सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Comment List