कोटेदार संघ के अध्यक्ष बने अवधेश जायसवाल और अलख नारायण शुक्ला, बसंत लाल को मिली संरक्षक की जिम्मेदारी
कोन कोटेदार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित
कोन ब्लॉक के नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष से स्थानीय लोगों को काफी उम्मीदें
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड कोन अंतर्गत शनिवार को कोन में कोटेदार संघ की नई कार्यकारिणी गठन को लेकर आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ। बैठक के क्रम में क्षेत्र के दर्जनों कोटेदार उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से अवधेश जायसवाल को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी और वहीं क्रमश : अलख नारायण शुक्ला व बसंत लाल को संरक्षक, शशिशेखर त्रिपाठी को उपाध्यक्ष, त्रिलोकी नाथ को कोषाध्यक्ष, हेमंत कुमार को महामंत्री और पुरन चंद को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक के क्रम में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश जायसवाल ने कहा कि जो हमें जिमेदारी संगठन के द्वारा सौंपी गई उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने सभी कोटेदारों को साथ लेकर चलने का संकल्प हुए कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिल सके।

Comment List