सोनभद्र के रावर्टसगंज में स्वच्छ भारत की खुली पोल कचरे का अंबार, बीमारियों का खतरा

लोगों को सता रहा बीमारियों का खतरा, संबंधित मौन

सोनभद्र के रावर्टसगंज में स्वच्छ भारत की खुली पोल कचरे का अंबार, बीमारियों का खतरा

रावर्टसगंज नगर पंचायत का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

एक तरफ जहां केंद्र सरकार की पहल पर देशभर में स्वच्छ भारत अभियान जोर-शोर से चल रहा है और विभिन्न सामाजिक संगठन व अधिकारी सफाई कार्य में लगे हैं, वहीं सोनभद्र जिले के मुख्यालय रावर्टसगंज नगर पालिका की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है, नगर पालिका प्रशासन भले ही सफाई के कितने भी दावे कर ले, लेकिन वार्डों में फैली गंदगी उन दावों की पोल खोल रही है।

IMG-20250726-WA0003

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

पिछले कई सालों से रावटसगंज नगर पालिका क्षेत्र में जमा कचरे का ढेर अब जानलेवा साबित हो रहा है, ओवरब्रिज के ऊपर से उठने वाली असहनीय दुर्गंध ने यहां से गुजरने वालों और स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है, बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो गई है, क्योंकि जगह-जगह पानी और बदबूदार कचरा फैला हुआ है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

रावर्टसगंज नगर पालिका के ठीक बीचों-बीच कई बीघे में फैला यह कचरे का ढेर कई किलोमीटर तक बदबू फैला रहा है, जिससे लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं, इस बदबूदार कचरे से मच्छरों का भारी प्रकोप बढ़ गया है, जो अब लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, स्थानीय निवासियों का साफ कहना है कि यह स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है, जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है, गंदगी और कचरे के ढेरों को देखकर ऐसा लगता है कि सफाई कर्मचारी भूलकर भी इन मोहल्लों में नहीं आते।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि नगर पालिका अध्यक्षा इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं और हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं, लोगों का सवाल है कि उच्च अधिकारी कहां हैं और इस समस्या पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, नगर पालिका द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था पर सालाना लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी रावटसगंज के बीचों-बीच नगर में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है।

नगर पालिका अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करने से चारों ओर गंदगी का आलम है, कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने भाजपा सरकार को स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने के लिए वोट दिया था, ताकि बीमारियों और समस्याओं से निजात मिल सके, लेकिन यहां तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है, जिससे उनकी उम्मीदें टूट रही हैं, उनका कहना है कि जब सोनभद्र के मुख्यालय कहे जाने वाले नगर पालिका का क्षेत्र इस हालत में है, तो बाकी क्षेत्रों की स्थिति कैसी होगी, यह तो भगवान ही जानता है, क्या स्थानीय प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर अब भी कोई ठोस कदम उठाएगा, या रावटसगंज के नागरिक ऐसे ही गंदगी और बीमारियों के बीच जीने को मजबूर रहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel