समस्तीपुर: बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा युवक बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत

तीन महीने पहले हत्या केस में जेल से छूटा था

समस्तीपुर: बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा युवक बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत

बिहार के समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर पेठिया में गुरुवार शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी रामनंदन राय के 22 वर्षीय बेटे सुमित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। घटना के वक्त सुमित बाजार से सब्जी लेने गया था।

प्रत्यक्षदर्शी और पड़ोसी आलोक कुमार ने बताया कि गुड्डू बाइक पर बैठा था, जबकि वह सब्जी लेने के लिए आगे बढ़ा था। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आई। पीछे मुड़कर देखा तो गुड्डू जमीन पर गिरा पड़ा था और तीन लोग प्रखंड कार्यालय की ओर भागते दिखाई दिए। आलोक ने बताया कि वह हमलावरों को पहचान नहीं पाया।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गुड्डू को सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुड्डू के कनपटी में गोली मारी गई थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग की थी।

तीन महीने पहले ही जेल से छूटा था गुड्डू

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

मृतक के भाई सौरव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक पुलिस भाई को अस्पताल ले गई थी। अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत की खबर मिली। सौरव ने कहा कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। दो साल पहले जितवारपुर चौथ गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी, उसी केस में गुड्डू जेल गया था और करीब तीन महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। परिजनों का शक है कि उसी पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई हो सकती है।

Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित Read More Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि मृतक सुमित कुमार कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था और फिलहाल जमानत पर था। उसके पिता गैराज चलाते हैं। गुरुवार शाम वह सब्जी लाने जितवारपुर ब्लॉक के पास गया था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुरानी घटना से जोड़कर देखना अभी जल्दबाजी होगी, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel