समस्तीपुर: बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा युवक बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत
तीन महीने पहले हत्या केस में जेल से छूटा था
बिहार के समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर पेठिया में गुरुवार शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी रामनंदन राय के 22 वर्षीय बेटे सुमित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। घटना के वक्त सुमित बाजार से सब्जी लेने गया था।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गुड्डू को सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुड्डू के कनपटी में गोली मारी गई थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग की थी।
तीन महीने पहले ही जेल से छूटा था गुड्डू
मृतक के भाई सौरव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक पुलिस भाई को अस्पताल ले गई थी। अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत की खबर मिली। सौरव ने कहा कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। दो साल पहले जितवारपुर चौथ गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी, उसी केस में गुड्डू जेल गया था और करीब तीन महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। परिजनों का शक है कि उसी पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई हो सकती है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटेएएसपी संजय पांडे ने बताया कि मृतक सुमित कुमार कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था और फिलहाल जमानत पर था। उसके पिता गैराज चलाते हैं। गुरुवार शाम वह सब्जी लाने जितवारपुर ब्लॉक के पास गया था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुरानी घटना से जोड़कर देखना अभी जल्दबाजी होगी, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Comment List