अक्टूबर में जारी होगी बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण ने बढ़ाई चुनौती

अक्टूबर में जारी होगी बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना

अनुभव कुमार, समस्तीपुर 

बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 सितंबर तय किए जाने के बाद संकेत साफ हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही हो जाएगी। इसके साथ ही चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह में मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद मतगणना 10 या 12 नवंबर तक संपन्न होने की संभावना है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक ही निर्धारित है। ऐसे में चुनाव आयोग के पास सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिए महज करीब 35 दिनों का समय बचेगा।

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण ने बढ़ाई चुनौती

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में इस बार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के चलते समय सीमा और भी सिमट गई है। आयोग को इसी अवधि में राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान कराना होगा।

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया

Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास Read More Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास

चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक अक्टूबर को चुनाव की घोषणा होती है तो उसी दिन से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। पहले चरण की अधिसूचना 5 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है, जिसके तहत उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए 7 दिन यानी 12 अक्टूबर तक का समय मिलेगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 व 15 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की जा सकती है।

पहले चरण का मतदान 30 या 31 अक्टूबर को कराया जा सकता है। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी हो सकती है, जिसके अनुसार मतदान 5 नवंबर तक संपन्न होगा। इसके बाद मतगणना 10 नवंबर से पहले कराए जाने की संभावना है।

मतदाताओं और प्रत्याशियों के लिए समय सीमित चुनाव आयोग उम्मीदवारों को भी नामांकन और प्रचार के लिए पर्याप्त समय देने का प्रयास करेगा। हालांकि, इस बार प्रक्रिया बेहद सघन रहेगी और सभी चरण तय समय पर निबटाने पर पूरा जोर रहेगा।

कुल मिलाकर बिहार में चुनावी सरगर्मी अक्टूबर से ही तेज हो जाएगी और नवंबर के पहले पखवाड़े में नई विधानसभा के गठन की दिशा तय हो जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel