जमीनी विवाद में मारा पीटा, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
पुलिस जमीनी विवाद में हस्ताक्षर करके विवाद को बढ़ावा दे रही है
बस्ती। बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कबरा निवासी कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने जमीनी विवाद के मामले में उच्चाधिकारियों को पत्र देकर अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये नामजद 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मौके पर जांच कराकर जमीनी विवाद के निस्तारण की मांग किया है।
पत्र में कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने कहा है कि वे अपने फूफा ठाकुर प्रसाद पुत्र हरीराम निवासी लोहदर थाना मुण्डेरवा के साथ मनोज पुत्र मेहीलाल निवासी रानीपुर के गाटा संख्या 78 ख, व 96 पर 19 जुलाई को देखने गये थे, जमीनी विवाद को लेकर सुरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू चौधरी पुत्र झिनकू चौधरी निवासी डारीडीहा थाना कोतवाली जनपद संतकबीर नगर हाल मुकाम मुहल्ला जयपुरवा थाना कोतवाली बस्ती, रामभवन चौधरी पुत्र शिवपूजन निवासी डडवा थाना पुरानी बस्ती, मनोज कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी मंझरिया थाना मुण्डेरवा व वीरेन्द्र कुमार निवासी मूडाडीहा द्वारा गाली गुप्ता दिया जा रहा था। जब कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने गाली देने से मना किया तो उसे लात, घूसों, डण्डो से मारा पीटा गया, उनकी मोबाइल, एटीएम, सोने की चेन, नकदी कहीं गिर गयी। उसे बुरी तरह से मारने पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिया गया।
कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू की तहरीर पर मुण्डेरवा पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू चौधरी, रामभवन चौधरी, मनोज कुमार, वीरेन्द्र कुमार के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 115 (2), 352, 351 (3) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही उसके जान माल की रक्षा कराने के साथ ही जमीनी विवाद का मौके पर निस्तारण कराया जाय।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Dec 2025
08 Dec 2025
07 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
08 Dec 2025 22:15:34
Gold Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी के दामों में महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया गया। लगातार उतार-चढ़ाव के बाद...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List