मोदी की सौगात से बदलेगा बिहार का भविष्य

7204 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, बोले पीएम: "अब पूरब बनेगा भारत की नई ताकत"

मोदी की सौगात से बदलेगा बिहार का भविष्य

पटना/मोतिहारी बिहार ब्यूरो एम के रोशन
  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे और गांधी मैदान में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा से बिहार को विकास की नई उड़ान दी।उन्होंने राज्य को 7204 करोड़ रुपये की 200 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी,जिनमें सड़क,रेलवे, ग्रामीण विकास,आईटी, मत्स्य पालन समेत कई क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा,"पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है।आज बिहार की माताएं-बहनें हमारे हर कदम को समझती हैं और समर्थन दे रही हैं।"उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले गरीब का पैसा गरीब तक नहीं पहुंचता था,लेकिन अब NDA की सरकार ने उस राजनीति को बदल दिया है।"जिनके राज में घरों पर रंगाई करने से लोग डरते थे, आज उन्हीं गरीबों को पक्के घर मिल रहे हैं।"
 
रेलवे से बिहार को नई रफ्तार
 
पीएम ने चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई,जिनमें मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेन भी शामिल है। साथ ही दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास और समस्तीपुर-थलवारा रेललाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि बिहार में NDA की सरकार 20 साल से विकास कर रही है।"हमने बिहार को अंधेरे से उजाले में लाया है। अब बिजली भी है और पूरी तरह मुफ्त है। अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।"
 
"जैसे पश्चिम में मुंबई,वैसे पूरब में मोतिहारी"
 
पीएम ने कहा कि आने वाले समय में मोतिहारी को पूरब का मुंबई, गया को गुरुग्राम, और पटना को पुणे जैसा औद्योगिक केंद्र बनाना है।चंपारण की धरती को उन्होंने गांधी की प्रेरणा और भविष्य के बिहार का केंद्र बताया।
 
बिहार को मोदी की सौगात:
 
7204 करोड़ की परियोजनाएं
 
4 अमृत भारत ट्रेनें शुरू
रेल लाइन दोहरीकरण: दरभंगा-नरकटियागंज
60 लाख पक्के घर बिहार में पीएम आवास योजना से

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel