सोनभद्र में भूजल सप्ताह का आयोजन जल संरक्षण हेतु जन-जागरण का लक्ष्य

जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित स्लोगन पर आधारित भूजल सप्ताह का होगा आयोजन-जिलाधिकारी

सोनभद्र में भूजल सप्ताह का आयोजन जल संरक्षण हेतु जन-जागरण का लक्ष्य

भूजल संसाधनों की सुरक्षा , संरक्षण पर जोर, संबंधितों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में अत्यधिक भूजल दोहन के कारण उस पर आसन्न संकट के दृश्टिगत भूजल संसाधनों की सुरक्षा, सरंक्षण, प्रबन्धन तथा उसके महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्येश्य से वर्ष 2012 से प्रत्येक वर्ष निरन्तर उक्त अवधि मे भूजल सप्ताह का आयोजन जनपद में होता रहा है तथा पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 16 जुलाई,2025 से 22 जुलाई,2025 तक भूजल सप्ताह प्रभावी ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान स्कूल, कालेजों में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी, पद यात्रा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जन-जन में जागरूकता लायी जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों विकास खण्ड तथा तहसील स्तरों पर भी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे-नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य, मोटर साइकिल रैली एवं गोष्ठियों तथा होर्डिग्ंस, पोस्टर बैनर्स इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

जनपद, तहसील तथा विकास खण्ड स्तरों पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार तैयार कराई गयी है, उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा अपने स्तर से भी तैयार कर कार्यक्रम को सम्पन्न करायें तथा इस कार्य में मा0 जन प्रतिनिधियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें, जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित पर ध्यान केन्द्रित करते हुए भूजल सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel