कनहर बांध के चार फाटक खुले, सिंचाई विभाग की लगातार निगरानी
कनहर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, सिंचाई विभाग बांध की निगरानी में जुटा
बारिस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज, त्रिशूली, खुरी में कर्मियों को तैनात किया गया है।
नितीश कुमार (संवाददाता)
जनपद के दुद्धी क्षेत्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण कनहर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए अमवार स्थित कनहर बांध के एक के बाद एक करके चार गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 1200 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है, सिंचाई विभाग बांध की प्रत्येक घंटे निगरानी कर रहा है।
कनहर परियोजना के अवर अभियंता नंदलाल वर्मा ने बताया कि कनहर बांध में छत्तीसगढ़ और झारखंड से लगातार बारिश का पानी आ रहा है, बुधवार सुबह बांध का जलस्तर 256 मीटर तक पहुंच गया था, जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए पहले दो गेट खोले गए. इसके बाद मंगलवार सुबह एक और गेट खोला गया और मंगलवार दोपहर एक बजे के बाद एक और गेट खोलना पड़ा, जिससे कुल चार गेट खोल दिए गए हैं ।
सहायक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह से हो रही बारिश के मद्देनजर अमवार में कनहर नदी के जलस्तर में वृद्धि की सूचना प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुज गंज, त्रिशूली और खुरी में कर्मियों को तैनात किया गया है, ये कर्मी अमवार फील्ड हॉस्टल स्थित कंट्रोल रूम में समय-समय पर जानकारी भेज रहे हैं। इसके अतिरिक्त बांध की स्थिति पर प्रत्येक घंटे नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Comment List