नहाते वक्त पानी में डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम

देर शाम तक ग्रामीणों के मदद से शव के खोजबीन में जुटी रही परसामलिक पुलिस, नहीं मिला शव

नहाते वक्त पानी में डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम

शव को ढूंढने में लगी ग्रामीणों की भीड़

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौ़ली निवासी मुस्ताक पुत्र कलामुद्दीन (14) बुधवार की शाम करीब चार बजे पड़ौली स्थित सुलिअहवा कर्बला के पास कुलावे में नहा रहा था। उक्त कुलावा नेपाल सीमावर्ती गांव के बरवा से होते हुए जंगल के पास महाव नाले को जोड़ता है। कुलावे में पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी के बहाव में आने से मुस्ताक डूब गया। पानी में डूबता देख कुछ युवक बचाने का प्रयास किए लेकिन बहाव तेज होने के कारण मुस्ताक को नहीं बचा पाए और वह डूब गया।
 
युवकों ने गांव में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन करना शुरू कर दिया लेकिन कहीं शव का पता नहीं चला। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से बच्चे की खोजबीन में जुटी रही लेकिन देर शाम तक कहीं शव का अता-पता नहीं चला। मौके पर पुलिस व मछुआरों द्वारा करीब दो किलोमीटर गजगड़हा नाले तक जगह-जगह जाल लगाकर तलाश किया जा रहा है लेकिन देर शाम तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
 
वहीं पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा लगातार खोजबीन किया जा रहा है। चौदह वर्षीय मुस्ताक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मुस्ताक के डूबने से छोटा भाई मुस्तकीम (8) व मुस्तफा (4) का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के दौरान मृतक मुस्तकीम के पिता कलामुद्दीन अपनी पत्नी नाजमा खातून के साथ अपने ससुराल सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम इटवा गए थे।
 
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा और माता-पिता रोते-बिलखते हुए पडौ़ली के लिए निकल पड़े। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना के बाद मृतक के भाई मुस्तकीम, मुस्तफा पिता कलामुद्दीन व माता नाजमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि नहाते वक्त एक बच्चे को पानी में डूबने की सूचना पर खोजबीन किया जा रहा है। उन्होंने बताया देर शाम तक काफी खोजबीन किया गया है लेकिन कहीं शव का पता नहीं चला।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel