सोनभद्र में सावन की तैयारियां चरम पर श्री श्री हर हर महादेव सेवा समिति की बैठक में बनी रणनीति
सावन के प्रथम सोमवार को होने वाले जलाभिषेक को लेकर गहन चर्चा
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ शिव पार्वती अमर गुफा दुवरा घाटी में सावन के पावन अवसर पर धार्मिक आयोजन को लेकर बैठक
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
7 जुलाई 2025 – डाला ओबरा स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ शिव पार्वती अमर गुफा दुवरा घाटी में सावन माह के पावन अवसर पर होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में श्री श्री हर हर महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों और भक्तगणों ने सावन के प्रथम सोमवार, 14 जुलाई 2025 को होने वाले जलाभिषेक सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया। समिति के सभी सदस्य इन आयोजनों को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ जुटे हुए हैं।

समिति द्वारा जारी विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार, 13 जुलाई 2025, रविवार को शाम 6:30 बजे भक्तगण गजराज नगर तिराहे से बसों द्वारा प्राचीन गोठानी सोमनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से पवित्र जल लेकर वे वापस आएंगे और 14 जुलाई को शिव पार्वती अमर गुफा दुवरा घाटी में पूरे विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
यह परंपरा भक्तों की गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जो सदियों से चली आ रही है। सावन के पवित्र महीने का समापन 4 अगस्त 2025 को एक भव्य भंडारे के आयोजन के साथ होगा। इस अवसर पर भी श्री श्री हर हर महादेव सेवा समिति के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहेंगे। समिति के सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ को अपना आराध्य मानते हुए, इन सभी आयोजनों को सफल बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है।
बैठक में अध्यक्ष भानु प्रताप, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार वर्मा, मनोज कुमार यादव, भीम कुमार, अनिल प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन आयोजनों से सोनभद्र में भक्तों के बीच एक अद्भुत उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया है, जहां सभी सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना और सेवा के लिए एकजुट हो रहे हैं।

Comment List