पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया पौधारोपण, जनता से एक पौधा एक संकल्प का आह्वान

प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने की अपील, पर्यायवरण पर विशेष जोर

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया पौधारोपण, जनता से एक पौधा एक संकल्प का आह्वान

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और जिले के सभी नागरिकों से जुलाई माह में चलाए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसे संरक्षित भी करना चाहिए, क्योंकि केवल पौधा लगाना ही काफी नहीं, बल्कि उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

उन्होंने प्रकृति के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रकृति हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इसके बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी, साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

इनमें क्रांति सिंह, अनुपम त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, राजा राम दुबे, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, वकील अहमद खान, सुनील सिंह, परमानंद और बी एन सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह कार्यक्रम सोनभद्र पुलिस द्वारा सामुदायिक कल्याण और पर्यावरण जागरूकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्या आप सोनभद्र में अन्य सामुदायिक पहलों के बारे में जानना चाहेंगे?

मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार Read More मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel