अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया औचक निरीक्षण
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया औचक निरीक्षण।
बलरामपुर।
महाराजगंज तराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक डॉक्टर अल्पना रानी गुप्ता ने निरीक्षण करते हुए अस्पताल का जायजा लिया, अस्पताल के परिसर मै पैदल ही प्रवेश कर उन्होने पाया कि डॉक्टर पंकज मरीज को देखने में व्यस्त है एवं फार्मासिस्ट शिव पूजन दवा वितरण में तथा सुनीता जच्चा बच्चा केंद्र में और वार्ड बॉय शकील रीना सभी कर्मचारी अपना अपना करते हुए व्यस्त पाये गए अपर निदेशक ने ओपीडी रजिस्टर देखकर वहां उपस्थित मरीज तीमारदार से अस्पताल के बारे में जानकारी ली ,
मरीज को दी गई दवा जांच का अवलोकन किया अपर निदेशक ने संचारी रोग रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी ली ,उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सा कर्मियों से किसी भी प्रकार की लापरवाही न करते हुए मरीज तीमारदार के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही, उन्होंने कहा किसी प्रकार की दवा का अभाव नहीं होने दिया जाएगा, साफ सफाई का विशेष ध्यान देने बात कही ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विकल्प मिश्रा को आदेशित किया की अस्पताल में फिनायल ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय यह स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ एरिया में आता है, एएनएम आशा को निर्देशित करें कि प्रत्येक गांव में वायरल फीवर दस्त डायरिया उल्टी जैसे रोग रोकथाम के बारे में डोर टू डोर ग्राम वासियों को जागरूक करें, एवं आवश्यक दवा का वितरण करें इसमें अगर लापरवाही हुई
तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपर निदेशक डॉक्टर अल्पना रानी ने स्टॉक रजिस्टर दवा स्टार्ट रखरखाव लाइव साफ सफाई का निरीक्षण किया, अपर निदेशक कैंपस में बने हुए कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया आवास निरीक्षण करने पर आवास के अंदर कुछ खामियां पाई जिसमें अंदर से रंग पेंट कुछ टीले टूटे व शौचालय सीट टूटा हुआ पाया गया जिस पर अधीक्षक पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए एक हफ्ते में सही करने की बात कही, तथा गेट व बाउंड्री वॉल का निर्माण करा कर बाहर लगे वाटर कूलर सही करने की बात कही,
अपर निदेशक डॉक्टर अल्पना रानी गुप्ता ने उपस्थित कर्मचारी वह मैरिज तीमारदार के साथ अपनी एक फोटो भी खिंचवाई तथा मरीजों को कोई दिक्कत ना पड़े अपना फोन नंबर भी दिया, अपर निदेशक के इस पहल से चर्चा का बिंदु बना हुआ है हर तरफ ऐसे अधिकारी कि तारीफ लोग कर रहे हैं ,इस मौके पर डॉक्टर विकल्प मिश्रा अधीक्षक डॉक्टर पंकज पाल प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट शिव पूजन वार्ड बॉय शकील रीना सुनीता आर्य उपस्थित रहे।

Comment List