Kushinagar : पाकड़ पीपल बरगद वृक्ष, ब्रह्मा विष्णु महेश के समान– पप्पू पांडेय 

Kushinagar : पाकड़ पीपल बरगद वृक्ष, ब्रह्मा विष्णु महेश के समान– पप्पू पांडेय 

महिलाओं ने हरिशंकरी पौध का वृक्षारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प  

कुशीनगर। जिले के पडरौना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मठिया में मंगलवार को हरिशंकरी अभियान के तहत आगामी 9 जुलाई को होने वाले बृहद वृक्षा रोपण अभियान के तहत एक आवश्यक बैठक किया गया, जो जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देशन में एवं जिला संयोजक आर. के. सिंह तथा जिला सह संयोजक पप्पू पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सैकड़ो महिलाओं ने एक स्वर में हरिशंकरी वृक्ष को लगाकर अपने पुत्र के रूप सेवा करने का संकल्प लिया।
 
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पप्पू पाण्डेय ने कहा कि 9 जुलाई को पुरे जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया जाना है, जिसमें 3 वृक्ष लगाने हैं पाकड़, पीपल, बरगद जो ब्रह्मा, विष्णु, महेश के प्रतिक हैँ, तीनों वृक्ष हमारे गांव के जलस्तर को बढ़ाएंगे हमको शुद्ध आक्सीजन प्रदान करेंगे वही गांव में बड़े बुजुर्ग चबूतरे के नीचे बैठकर अपना चौपाल लगाने का कार्य करेंगे, जिसको त्रिभुजा आकार 1:1:1 के व्यास में लगाना है, जिससे सहमत उपस्थित सभी महिलाओं एक स्वर में हरिशंकरी वृक्ष को लगाकर अपने पुत्र के रूप में सेवा करने का संकल्प लिया। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा की महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नूतन दुबे,  प्रदीप गुप्ता, कंचन मिश्रा, पुष्पा देवी, रंजन चौहान, पुनीता देवी, हेमलता देवी, चंदा देवी, आर्मी खातून, पूजा पटेल, रोशन तारा, श्वेता कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel