रेणुकूट में बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, घटिया निर्माण से गिरा ट्रांसफार्मर
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, ट्रांसफार्मर के चबूतरे के निर्माण में भारी अनियमितता, गुणवत्ता विहीन कार्य कराने का आरोप
सोनभद्र जिला के रेनुकूट पिपरी डिविजन का हाल
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के रेणुकूट चौकी क्षेत्र में विनोद राय गली के ठीक सामने सड़क किनारे लगाए गए एक ट्रांसफार्मर के घटिया निर्माण का मामला सामने आया है। बिजली विभाग द्वारा जनता तक बिजली पहुंचाने के लिए लगाए गए इस ट्रांसफार्मर का नीचे का हिस्सा (चौतरा) इतनी कमजोर मटेरियल से बनाया गया था कि एक ही बारिश का भी लोड नहीं झेल पाया और गिर गया।
.jpg)
इस घटना के बाद पूरी रात स्थानीय जनता को बिना बिजली के अंधेरे में गुजारनी पड़ी। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि चौतरा बनाने में कितनी निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। सरकारी परियोजनाओं में आमतौर पर मजबूती और टिकाऊपन पर जोर दिया जाता है ताकि वे लंबे समय तक चल सकें, लेकिन यहां एक छोटी सी बारिश ने ही निर्माण की पोल खोल दी।
जब इस मामले पर बिजली विभाग के अधिकारियों से सवाल किया गया, तो वे सवालों से बचते नजर आए और कोई भी संतोषजनक जवाब देने से कतराते हुए निकल गए। यह घटना बिजली विभाग में चल रहे घटिया निर्माण कार्यों और अधिकारियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।इस मामले पर हम आपको आगे भी अपडेट देते रहेंगे। दर्शक बने रहें।

Comment List