डीसी डॉ. विवेक भारती ने दिए मानसून से पहले जलभराव रोकने और शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर बार-बार जलभराव होता है, वहां स्थायी रूप से पंप सेट लगाकर पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। समाधान शिविरों की समीक्षा करते हुए डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का सही तरीके से और समय पर निपटारा किया जाए।
महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी ।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर जिले में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में नालों से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया, ताकि कहीं भी पानी जमा न हो। डॉ. भारती आज लघु सचिवालय में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की समीक्षा बैठक और कानून-व्यवस्था से जुड़ी साप्ताहिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थीं।
इसके अतिरिक्त, डॉ. भारती ने सीएम विंडो और सोशल मीडिया ट्रैकर पर आने वाली शिकायतों के संबंध में भी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए।
इस अवसर पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव और नगराधीश मंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comment List