समस्तीपुर में 2 लोगों ने महिला को जिंदा जलाया
भागती हुई महिला का वीडियो आया सामने
समस्तीपुर के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद ने उस समय खतरनाक मोड़ ले लिया जब आपसी कहासुनी मारपीट और आगजनी में बदल गई। पाटीदारों के बीच वर्षों पुराने ज़मीनी झगड़े ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश का सनसनीखेज आरोप सामने आया है।
Read More Haryana: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, लाइनमैन और क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारघटना रूप नारायणपुर बेला गांव की है, जहां दो पक्षों के बीच चल रहा ज़मीन विवाद शुक्रवार को झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल महिला रूबी देवी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने परिवार के साथ खेत में ज़मीन जोतवाने पहुंचीं, तभी दूसरे पक्ष के इंद्र मोहन झा ने पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह जलती हुई भागती नजर आ रही हैं।
रूबी देवी ने आगे बताया कि चंद्र मोहन झा और इंद्र मोहन झा मौके पर आए और उन्होंने पहले मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read More Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशनदूसरी ओर, दूसरे पक्ष के जयवर्धन झा ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि रूबी देवी और उनके सहयोगी जबरन खेत पर कब्जा करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाइयों — चंद्र मोहन और इंद्र मोहन — ने सिर्फ खेत में काम करने से रोका था, तभी उन पर रॉड से हमला किया गया और फायरिंग भी हुई।

जयवर्धन झा ने दावा किया कि उनके पक्ष को कोर्ट से ज़मीन पर अधिकार की डिग्री मिल चुकी है और वे पिछले 55 वर्षों से उस ज़मीन की जोत-कोड़ कर रहे हैं।
विवाद बढ़ने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पाकर करपुरीग्राम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायल लोगों को सदर अस्पताल भिजवाया।
थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से ज़मीनी बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को हुई घटना के संबंध में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Comment List