थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
On
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
पुलिस आयुक्त प्रयागराज योगेंद्र कुमार सिंह एवं अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में नैनी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 661/2024 धारा 87/137(2)/351(1)/351(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त संतोष गौतम पुत्र जगन नि0 पालपुर बगिया थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज हाल पता-चक कृपाराम थाना नैनी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 04.06.2025 को चक कृपा राम थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण-
अवगत कराना है कि दिनांक 07.11.2024 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये प्रार्थना पत्र बाबत विपक्षी बड़कू द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने तथा विपक्षी बड़कू के घर वाले नाम अज्ञात द्वारा वादी की पुत्री को भगाने में मदद करने के सम्बन्ध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0 661/2024 धारा 87/137(2)/351(1)/351(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ । अभियुक्त/पीड़िता की बरामदगी हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम में पूर्व में दिनांक-13.05.2025 को थाना नैनी पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त शिवांशु भारतीया उर्फ बडकू पुत्र पुरूषोत्तम भारतीया उर्फ ताजेण्ड निवासी चक अभय राम थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।
विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त संतोष गौतम उपरोक्त को आज दिनांक-04.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1)/61(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी तथा धारा 351(1) बीएनएस का लोप किया गया ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List