ओबरा कप टू ब्रदर्स ने हंस वाहिनी को 54 रनों से हराकर किया बाहर, दीपक बने मैन ऑफ द मैच
गाँधी मैदान में चल रही राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह
खिलाड़ी दीपक को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थानीय गांधी मैदान में चल रही राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10वें ओबरा कप के दूसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस दिन का मैच टू ब्रदर्स और हंस वाहिनी के बीच खेला गया, जिसमें टू ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हंस वाहिनी को 54 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।निर्धारित 10-10 ओवर के इस मुकाबले में हंस वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
टू ब्रदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 96 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टू ब्रदर्स के लिए दीपक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 गेंदों पर 24 रन बनाए, जबकि विक्रम ने 18 गेंदों पर 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हंस वाहिनी की ओर से राजेश सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 2 ओवर में मात्र 9 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हंस वाहिनी की पूरी टीम 37 रनों पर ही ढेर हो गई। हंस वाहिनी का कोई भी बल्लेबाज टू ब्रदर्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे।
टू ब्रदर्स के गेंदबाज दीपक ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे हंस वाहिनी की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।टू ब्रदर्स ने यह मुकाबला 54 रनों से जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया, जबकि हंस वाहिनी इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टू ब्रदर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए रौशन सिंह नेपाली द्वारा प्रदान किया गया।इस रोमांचक मुकाबले में निर्णायक की भूमिका में रौशन सिंह और प्रवीण कुमार रहे, जबकि अक्षय पटेल ने स्कोरिंग का जिम्मा संभाला। मैच का संचालन संकट मोचन झा ने बखूबी किया।
आयोजन में आज मुख्य रूप से आयोजन सचिव प्रदीप शर्मा, सोनू राय, आशुतोष सिंह, सूरज मिश्रा, प्रदीप कनौजिया बंटू, आकाश केशरी, अफताब अहमद, अभिषेक सेठ, विकास, शनि देव पांडेय, सूर्यप्रकाश चौरसिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता ओबरा और आसपास के क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रही है।

Comment List