शहडोल: अमलाई में तमंचे की नोक पर ₹4000 की सनसनीखेज लूट, विरोध करने पर व्यापारी के घर हवाई फायरिंग!

जिला बदल के बवजूद अरोपी जिला सीमा के अंदर था

शहडोल: अमलाई में तमंचे की नोक पर ₹4000 की सनसनीखेज लूट, विरोध करने पर व्यापारी के घर हवाई फायरिंग!

शहडोल, मध्य प्रदेश- शहडोल जिले का अमलाई क्षेत्र बीती रात उस वक्त दहल उठा जब दो बेखौफ बदमाशों ने एक धर्म कांटे पर तमंचे की नोक पर ₹4000 की लूट को अंजाम दिया। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर, लुटेरों ने उसके घर जाकर हवाई फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस वारदात के मुख्य आरोपी का पुराना और संगीन आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने से पुलिस भी हैरत में है।

पीड़ित बजरंगी कुमार राय ने बताया कि बुधवार रात शहडोल निवासी प्रतीक सिंह (पिता के.के. सिंह) और उसका साथी लकी सिंह, निवासी कल्याणपुर, शहडोल एक बाइक पर सवार होकर धर्म कांटे पर पहुंचे। आते ही उन्होंने तमंचा दिखाकर दहशत फैलाई, गाली-गलौज की, और काउंटर से ₹4000 नकद छीन लिए।

लूट के दौरान वहां मौजूद व्यापारी बद्री पांडे ने जब इस वारदात का विरोध किया, तो दोनों आरोपी उनसे भी उलझ गए। इतना ही नहीं, लूट को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने बद्री पांडे के घर जाकर हवाई फायरिंग की, जो उनकी दबंगई और कानून को खुलेआम चुनौती देने का सबूत है।

मुख्य आरोपी का खूनी इतिहास और जिलाबदर:

Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई  Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई 

इस सनसनीखेज लूट के मुख्य आरोपी प्रतीक सिंह का आपराधिक इतिहास बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रतीक सिंह पर पहले से ही 'जान से मार देने का आरोप' (धारा 307 - हत्या के प्रयास) जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, जो अब बढ़कर धारा 315 में तब्दील हो चुका है। इससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि उस पर पहले से ही जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है, जिसका मतलब है कि उसे जिले की सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके, वह न सिर्फ जिले में मौजूद था, बल्कि उसने एक और गंभीर वारदात को अंजाम दे डाला।

Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम  Read More Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने अमलाई क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब एक आदतन अपराधी खुलेआम घूमकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा

Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू Read More Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू

Screenshot_20250603-230801~2
प्रतीक सिंह

 है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel