अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अनिल कुमार को किया गया सम्मानित

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन ने अपर पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित

अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अनिल कुमार को किया गया सम्मानित

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन ने अपर पुलिस अधीक्षक की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अजित सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अनिल कुमार को समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री अनिल कुमार के उत्कृष्ट कार्यों और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दिया गया।इस अवसर पर समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में जिला महासचिव सोनभद्र, जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र, और जावेद आलम सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर अपर पुलिस अधीक्षक को उनके सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

IMG_20250531_124234

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान मानवाधिकारों के संरक्षण और जनता के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में सोनभद्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य उनके इन प्रयासों को मान्यता देना और उन्हें आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel