युवक पर जानलेवा हमला के आरोपी को नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस लापरवाही का आरोप
On
मोहनलालगंज। लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में बीते 19 मई को एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक अब इलाज करवा रहा है, लेकिन घटना के कई दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही और रसूखदारों के दबाव में कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र बाजखेड़ा, मजरा हुलासखेड़ा के निवासी विशाल पुत्र चंद्र प्रकाश के साथ घटित हुई।
विशाल अपने किसी आवश्यक कार्य से हुलासखेड़ा गया था, जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा।घायल युवक को परिजनों ने किसी तरह से थाने पहुंचाया, जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और पुलिस जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। परिजनों का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति रसूखदार है और पुलिस पर दबाव बनाकर गिरफ्तारी से बच रहा है। घटना के कई दिन बीतने के बावजूद कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार पुलिस की निष्क्रियता से आहत है। परिजनों ने अब पुलिस कमिश्नर व डीसीपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे अपराधियों पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तुरंत प्रभाव से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।इस मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना यह होगा कि पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाती है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List