लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन मोती  इंपीरियल रिजॉर्ट में आयोजित किया गया है

उनके कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन मोती  इंपीरियल रिजॉर्ट में आयोजित किया गया है

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला-

 25 मई रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला फिरोज़ाबाद द्वारा  पुण्यश्लोका लोकमाता देवी रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी अभियान-2025 के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मोती  इंपीरियल रिजॉर्ट, वैष्णो देवी धाम मंदिर के सामने एन एच 2 पर आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई जी का धर्मनिष्ठ जीवन, जनसेवा, सुशासन और राजधर्म की मर्यादा, हमारे शासन की पथप्रदर्शक है। हमारी केंद्र की नरेन्द्र मोदी कुशल नेतृत्व वाली मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी  के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष को देश व  प्रदेशभर में जनभागीदारी से व्यापक स्तर पर मनाते हुए, उनके कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

लोकमाता अहिल्याबाई ने महिला सशक्तीकरण व लोकहित को अपना सर्वोच्च ध्येय बनाया और न्याय के लिए आजीवन दृढ़ संकल्पित रहीं।धर्म, नीति और लोककल्याण की प्रतिमूर्ति, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर  ने नारी नेतृत्व, न्यायप्रियता एवं जनसेवा की अनुपम मिसाल पेश की जो आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन मोती  इंपीरियल रिजॉर्ट में आयोजित किया गया है

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

विशिष्ट अतिथि के रूप विजय शिवहरे ( एमएलसी ) ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन सेवा, न्याय और जनकल्याण की प्रेरणास्त्रोत  है। लोकमाता अहिल्याबाई ने केदारनाथ से रामेश्वरम और द्वारका से गया तक सांस्कृतिक विरासतों का पुनरोद्धार व लोकसेवा के समानांतर कार्य किये।

अनेक तीर्थों, घाटों व सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार करने वाली महारानी ने युद्ध के मैदान में मुगल आक्रांताओं के दाँत भी खट्टे किये। लोकमाता का जीवन नारी सशक्तीकरण, सुशासन व सेवा के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा। कार्यक्रम मे अध्यक्षता कर रहे  जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों व कार्यक्रम में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व धन्यवाद  ज्ञापित किया व लोक माता अहिल्या बाई होल्कर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

प्रमुख़ रूप से  कार्यक्रम में कार्यक्रम  संयोजक  हनुमन्त सिंह बघेल , डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ब्लाक प्रमुख , रामगोपाल पप्पू लोधी पूर्व विधायक , विजय प्रताप सिंह छोटू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , अनुजेश प्रताप सिंह , भवर सिंह ठेकेदार चेयरमैन टूण्डला , कमलेश राजपूत ब्लाक प्रमुख , विजय यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि , डॉ इंद्र पाल सिंह गुर्जर ,टूण्डला नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता , हरीश घनगर , सचिन जैन , वीरेन्द्र प्रताप सिंह , नीलम दिवाकर , रेनु उपाध्याय , उपेन्द्र बघेल , जुबिन भारद्वाज , सौरव गुप्ता , सोनू यादव , मनुसक पहलवान प्रधान , अरुण कुशवाह प्रधान , निहारिका वर्मा प्रधान , निर्दोष कुमार नन्दा , सतीश चंद्र प्रजापति , विशाल मोहन यादव , लोकेन्द्र पौनिया रश्मी सिंह सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्यगण, प्रधान गण, बीडीसीगण उपस्थित थे।।।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel