भाजपाईयो ने निकाला तिरंगा यात्रा
यात्रा में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता सामिल थे,
सुपौल जिले के छातापुर में गुरुवार अपराह्न भारतीय सेना के समर्थन में भाजपाईयो ने तिरंगा यात्रा निकाला । चुन्नी मोड से एस एच 91 से होकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में सेना के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए, तिरंगा यात्रा ब्लाॅक चौक, बस पडाव, मुख्य बाजार से होकर दूर्गामंदिर चौक तक पहूंची, इस दौरान भारत माता की जय और सेना के गुणगान के नारे गुंज रहे थे,

यात्रा में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता सामिल थे, इस मौके पर मुख्य पार्षद श्री राघव ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हुई सामुहिक हत्या का बदला ऑपरेशन सिंदुर के माध्यम से ले लिया गया है, भारतीय सेना ने अपने स्वदेशी हथियारों से आतंकी संगठन एवं उसके सरपरस्तों को मुंहतोड जबाव दिया है, आतंकिस्तान को करारा जबाव देने के लिए भारतीय सेना को सलाम है, जाति, धर्म व संप्रदाय से उपर उठकर पुरा देश भारतीय सेना के साथ उठ खडा हुआ है।


Comment List