कोन में बज्रपात से पशु की मौत , पशु पालकों में हड़कंप

स्थानीय लोगों ने कोन क्षेत्र में तड़ित चालक लगवाने की मांग

कोन में बज्रपात  से पशु की मौत , पशु पालकों में हड़कंप

कोन क्षेत्र में लगातार हो रहे आकाशीय बिजली की घटना से लोग हतप्रध

राजन जायसवाल / सतीश तिवारी ( संवाददाता) 

कोन / सोनभद्र -

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र दक्षिण टोला हलवाई बस्ती में बुधवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से खूंटे से बधा हुआ पशु की मौत हो गई ।पशु स्वामी विश्वबिहारी गुप्ता ने बताया कि पशु खूंटे से बंधी थी और अचानक बिजली की आवाज सुनाई दी आसपास बैठे लोग डर गए जैसे बाहर निकले तो पशु बिल्कुल अचेत अवस्था में दिखाई दिया पास जाकर देखा तो उसके प्राण पखेरु उड़ चुके थे। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया ।

मौके पर पुलिस पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी ।बतातें चलें कि कोन में लगातार ऐसी घटनाएं घटती जा रही है मंगलवार को बहुआरा में दो पशु का आकाशी बिजली से मौत हुआ था। इन क्षेत्रों में तड़ित चालक न होने के कारण न जाने कितने लोगों का जान भी जा सकती है यह कहना संभव नहीं है अभी तक इस क्षेत्र में कोई तड़ित चालक जैसी व्यवस्थाएं नहीं लगने पाई है जिससे यहां की लोग सुरक्षित महसूस कर सके ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Tags:  

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel