गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मल्टी-एजेंसी सेंटर का उद्घाटन किया

माउंट मकालू फतह करने पर जवानों को दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मल्टी-एजेंसी सेंटर का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नवनिर्मित मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक क्षमता का प्रतीक है।‌

उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को 19 अप्रैल को दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी, माउंट मकालू (8,485 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह करने पर बधाई दी। यह पहली बार है जब किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने इस चोटी पर चढ़ाई की है।

अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर फतह हासिल करने के लिए ITBP के बहादुर जवानों को हार्दिक बधाई।

अत्यंत विषम मौसम में उन्होंने तिरंगा लहराया और प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर 150 किलो कचरा भी हटाया।” यह अभियान ITBP के ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा था, जिसमें माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) दोनों को फतह करने का लक्ष्य था। 21 मार्च को दिल्ली स्थित मुख्यालय से इस मिशन को रवाना किया गया था।

IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर Read More IAS Success Story: 12 घंटे की ड्यूटी के बाद UPSC की तैयारी, जानें अंजलि गर्ग के डॉक्टर से आईएएस बनने तक का सफर

इसके लिए 12 सदस्यीय टीम को दो भागों में बांटा गया था, जिसमें मकालू समूह का नेतृत्व उपकमांडेंट अनुप कुमार नेगी ने किया और उपनेता के रूप में उपकमांडेंट निहास सुरेश शामिल थे। 19 अप्रैल की सुबह करीब 08:15 बजे पांच सदस्यों सहायक कमांडेंट संजय कुमार, हेड कांस्टेबल सोनम स्तोबदान, प्रदीप पंवार, बहादुर चंद और कांस्टेबल विमल कुमार ने मकालू की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।

Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम हो गया है गलत? घर बैठे चुटकियों में ऐसे करें ठीक  Read More Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम हो गया है गलत? घर बैठे चुटकियों में ऐसे करें ठीक

इस उपलब्धि ने ITBP की उच्च हिमालयी अभियानों में क्षमता और प्रतिबद्धता को और मज़बूत किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने ITBP की बहादुरी और देशभक्ति की भावना की सराहना की और उन्हें भारत की सुरक्षा के प्रति उनके योगदान के लिए सलाम किया। 

NHAI की नई पहल, टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगा 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज Read More NHAI की नई पहल, टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगा 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel